राष्ट्रीय

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आठ जगहों पर की छापेमारी
05-Dec-2023 4:48 PM
एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आठ जगहों पर की छापेमारी

श्रीनगर, 5 दिसंबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में आठ जगहों पर छापेमारी की।

एनआईए के सूत्रों ने कहा कि ये छापे एजेंसी की आतंकी फंडिंग मामले में चल रही जांच का हिस्सा है।

छापेमारी के दौरान घाटी में सात और जम्मू में एक जगह की तलाशी ली जा रही है।

उन्होंने कहा, ''ये छापेमारी घाटी के बारामूला और शोपियां जिलों के अलावा अन्य स्थानों पर चल रही है।"

सूत्रों ने कहा, “आतंकी फंडिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है, जिसमें जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से मिलने वाले फंड पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।” (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट