राष्ट्रीय

कर्नाटक में शख्स ने मोबाइल की लत के कारण बेटे की हत्या की
30-Nov-2023 12:22 PM
कर्नाटक में शख्स ने मोबाइल की लत के कारण बेटे की हत्या की

मैसूर, 30 नवंबर । कर्नाटक के मैसूर जिले में एक व्यक्ति ने अपने बेटे की मोबाइल की लत के कारण हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

यह घटना मैसूरु शहर के बन्नीमंतप इलाके में हुई।

मृतक की पहचान उमैज़ के रूप में हुई है और पुलिस ने उसके पिता असलम पाशा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक मोबाइल फोन का आदी था और विरोध करने पर अक्सर पिता से झगड़ा करता था।

बुधवार को पिता-पुत्र के बीच तीखी बहस के बीच आरोपी ने चाकू उठाकर अपने बेटे पर वार कर दिया।

हालांकि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट