राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश: नोएडा के पार्क में फंदे से लटका मिला युवक का शव
17-Nov-2023 1:16 PM
उत्तर प्रदेश: नोएडा के पार्क में फंदे से लटका मिला युवक का शव

नोएडा(उत्तर प्रदेश), 17 नवंबर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में शुक्रवार सुबह एक पार्क में 30 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र बाजार के पास एक पार्क में हुई और मृतक की पहचान सेक्टर-37 के निवासी चिंटू के रूप में की गई है।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि आज सुबह पार्क में फंदे से लटका शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि चूंकि फंदा बेंच से बंधा हुआ था तो ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत होता है और हत्या तथा आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है।  (भाषा)


अन्य पोस्ट