राष्ट्रीय

मप्र चुनाव : हेलीकॉप्टर में खराबी के कारण आमला में खरगे की सभा रद्द
15-Nov-2023 2:14 PM
मप्र चुनाव : हेलीकॉप्टर में खराबी के कारण आमला में खरगे की सभा रद्द

भोपाल, 15 नवंबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बैतूल जिले के आमला में बुधवार को होने वाली चुनावी रैली रद्द कर दी गई क्योंकि जिस हेलीकॉप्टर से उन्हें जाना था उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस नेता ने बताया कि खरगे सुबह 11 बज कर 20 मिनट पर एक आम सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण आम सभा रद्द कर दी गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैरसिया और भोपाल शहर में दो अन्य सभाओं को संबोधित करेंगे।

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन है। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। (भाषा) 


अन्य पोस्ट