राष्ट्रीय

ईडी ने केरल में कंडाला सेवा सहकारी बैंक में छापा मारा
08-Nov-2023 1:53 PM
ईडी ने केरल में कंडाला सेवा सहकारी बैंक में छापा मारा

तिरुवनंतपुरम, 8 नवंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दक्षिणी केरल के इस जिले में एक सेवा सहकारी बैंक में छापेमारी की।

बैंक में कई करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की सूचना के बाद ईडी ने यहां कट्टाकड़ा के पास कंडाला सेवा सहकारी बैंक में छापा मारा।

बैंक से जुड़े कई अन्य ठिकानों पर भी ईडी की ओर से छापेमारी की गई।

पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि ईडी की छापेमारी सुबह शुरू हुई जो अब भी जारी है। (भाषा) 


अन्य पोस्ट