राष्ट्रीय

शाहरुख ने कमल हासन से कहा, 'आपसे सीख रहा हूं और अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं'
05-Nov-2023 12:36 PM
शाहरुख ने कमल हासन से कहा, 'आपसे सीख रहा हूं और अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं'

मुंबई, 5 नवंबर । सुपरस्टार शाहरुख खान ने 'हे राम' के अपने को-स्टार कमल हासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह कमल हासन से सीख रहे हैं और अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं।

शाहरुख के 58वें जन्मदिन पर, कमल ने एक्स पर शुभकामनाएं दीं।

सुपरस्टार ने लिखा, ''बॉलीवुड के बादशाह और मेरे दोस्त शाहरुख खान को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आपका करिश्मा, प्रतिभा और आकर्षण ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तरह ही दुनिया भर में फैंस पर छाया हुआ है। आपका दिन प्यार और हंसी से भरपूर रहे। ''

शाहरुख ने इस पोस्ट के जवाब में कहा, ''बहुत बहुत धन्यवाद सर। मैं आपसे सीख रहा हूं और अपना बेस्ट परफॉर्म करने की कोशिश कर रहा हूं। आपको प्यार और खुशी।''

इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख अपनी अपकमिंग रिलीज 'डंकी' के लिए तैयारी कर रहे हैं।

वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्रेरित, 'डंकी' प्यार और दोस्ती की एक कहानी है। यह इस क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है।

कमल की अगली फिल्म 'इंडियन 2', 'केएच233' और 'केएच234' पाइपलाइन में हैं। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट