राष्ट्रीय

कर्नाटक में पत्नी ने बेटे संग मिलकर की अपने पति की हत्या
20-Oct-2023 1:21 PM
कर्नाटक में पत्नी ने बेटे संग मिलकर की अपने पति की हत्या

कर्नाटक मांड्या, 20 अक्टूबर । कर्नाटक के मांड्या में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पारिवारिक विवाद के चलते अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान मद्दूर शहर के पास चपुरडोड्डी गांव के निवासी उमेश (45) के रूप में की गई है।

पुलिस के मुताबिक, अपराध स्थल से भागे आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

मृतक उमेश की शादी 20 साल पहले सविता से हुई थी। दोनों के बीच वैवाहिक कलह होने लगी।

शहर में नौकरी मिलने के बाद सविता अपने बेटे शशांक के साथ बेंगलुरु चली गईं और वहीं बस गईं।

वह गुरुवार को एक समारोह में भाग लेने के लिए गांव आई थी और जब वह अपने घर गई, तो उमेश ने उसे अंदर आने से मना कर दिया, जिससे तीखी बहस हुई।

उमेश ने कुछ आरोप लगाए, जिससे वह नाराज हो गई और उसने अपने बेटे शशांक को गांव बुला लिया।

शशांक के आने के बाद, दोनों का उमेश के साथ झगड़ा हुआ और उन्होंने उस पर लकड़ी से हमला कर दिया।

सिर में गंभीर चोट लगने से उमेश की मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी मां-बेटे मौके से भाग गए।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट