राष्ट्रीय

राहुल गांधी के ख़िलाफ़ गुजरात हाई कोर्ट के फ़ैसले पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया में क्या कहा
07-Jul-2023 1:06 PM
राहुल गांधी के ख़िलाफ़ गुजरात हाई कोर्ट के फ़ैसले पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया में क्या कहा

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी के ख़िलाफ़ गुजरात हाई कोर्ट के फ़ैसले पर कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि हाई कोर्ट के फ़ैसले ने इस मामले को आगे ले जाने के हमारे संकल्प को दोगुना किया है.

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता पर गुजरात हाई कोर्ट की एकल पीठ का फ़ैसला हमारे संज्ञान में आया है. माननीय न्यायाधीश के तर्कों का अध्ययन किया जा रहा है, जैसा कि होना चाहिए."

कांग्रेस की ओर से ये भी बताया गया है कि डॉक्टर अभिषेक मनु सिंघवी दोपहर 3 बजे मीडिया से इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी की सज़ा पर रोक लगाए जाने की याचिका खारिज करने का फ़ैसला सुनाया.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे 'इंसाफ़ का मजाक' करार दिया है.

उन्होंने कहा कि बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी, अमी मोदी, नीशल मोदी, मेहुल चोकसी जैसे लोगों को सज़ा देने के बजाय इसके खिलाफ आवाज़ उठाने वालों को ही सज़ा दी जा रही है. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट