राष्ट्रीय

कर्ज न चुका पाने के कारण मप्र के एक किसान और उसकी पत्नी ने आत्महत्या की
06-Jul-2023 1:25 PM
कर्ज न चुका पाने के कारण मप्र के एक किसान और उसकी पत्नी ने आत्महत्या की

जबलपुर, 6 जुलाई मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कर्ज चुकाने में असमर्थ एक किसान और उसकी पत्नी ने कथित तौर पर नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भेड़ाघाट पुलिस थाना प्रभारी शफीक खान ने कहा कि लापता दम्पति धर्मेंद्र पटेल (41) और उसकी पत्नी संध्या (35) के शव दोपहर में नदी के अलग-अलग घाटों के पास तैरते मिले। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने शुरुआती जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि दंपति ने कथित तौर पर बैंक से कर्ज लिया था और वह इसकी किश्तें चुकाने में असमर्थ थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा।

उन्होंने बताया कि दंपति एक सप्ताह से लापता थे और उनके परिवार के सदस्यों ने 28 जून को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। खान ने कहा कि लापता व्यक्तियों की शिकायत की जांच के दौरान, धर्मेंद्र पटेल की मोटरसाइकिल भेड़ाघाट में नर्मदा नदी पर धुआंधार झरने के पास मिली थी। (भाषा) 


अन्य पोस्ट