राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश: जिस आदिवासी युवक पर पेशाब की गई, उनकी पत्नी ने जताई ये चिंता
05-Jul-2023 2:24 PM
मध्य प्रदेश: जिस आदिवासी युवक पर पेशाब की गई, उनकी पत्नी ने जताई ये चिंता

मध्य प्रदेश के सीधी में जिस आदिवासी युवक पर पेशाब की गई थी, अब उनकी पत्नी की प्रतिक्रिया आई है.

आदिवासी युवक की पत्नी से समाचार एजेंसी एएनआई ने बात की है.

एएनआई के शेयर किए वीडियो के मुताबिक़, आदिवासी युवक की पत्नी ने कहा, "मेरे पति पल्लेदारी करते हैं. काम करके घर लौटते हैं. खाते, पीते हैं. कल शाम जब घर नहीं आए तो चिंता हुई. कौन उठाकर ले गया, ये हमें नहीं पता. तभी तो रातभर बैठे रहे. पुलिस को कोई सूचना नहीं दी. पूरी रात घर नहीं आए तो जागती रही. अब पति हैं नहीं आएंगे तो चिंता होगी ही."

एएनआई के रिपोर्टर ने जब युवक की पत्नी से सवाल पूछा कि वो क्या चाहती हैं?

इसके जवाब में वो बोलीं, "वीडियो देखा, उसमें मेरे ही आदमी (पति) हैं. मैं यही चाहती हूं कि ग़लत काम किया है तो जो होना है वो होना है. अगर कोई ग़लत किया है तो सज़ा तो होगी ही. बस हमें किसी तरह की परेशानी ना हो. मेरा बयान यही है कि ग़लत किया है तो सज़ा हो."

क्या है मामला

मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी युवक पर प्रवेश शुक्ला नाम के शख़्स के पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मध्य प्रदेश पुलिस ने अभियुक्त प्रवेश शुक्ला को गिरफ़्तार कर लिया है.

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में कठोर कदम उठाए जाने की बात कही है.

दोनों नेताओं ने कहा है कि दोषी के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस समेत सोशल मीडिया पर लोगों का ये दावा है कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि हैं.

हालांकि केदारनाथ शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए इस दावे को ख़ारिज किया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट