राष्ट्रीय
महाराष्ट्र में एनसीपी के राजनीतिक संकट के बीच मुंबई में एक साथ दो अलग-अलग बैठकें हो रही हैं.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एमईटी बांद्रा में सभी एनसीपी सांसदों, विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है, जबकि शरद पवार ने वाईबी चव्हाण सभागार में सभी सदस्यों की बैठक बुलाई है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के समर्थन में हो रही पार्टी मीटिंग में एनसीपी के 53 विधायकों में से 35 के शामिल होने की रिपोर्टें मिल रही हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पार्टी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि एनसीपी के आठ विधान पार्षदों में से पांच भी बांद्रा में हो रही इस मीटिंग में शामिल हुए हैं.
अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने दावा किया है कि 40 से अधिक विधायक और एमएलसी उनके साथ हैं.
उन्होंने कहा, "हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है. हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली है."
महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय के पूर्व प्रधान सचिव अनंत कलसे के अनुसार, अजित पवार खेमे को अयोग्यता से बचने के लिए कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत है.
दूसरी तरफ़ मुंबई में ही शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक के लिए अनिल देशमुख और अन्य नेता-कार्यकर्ता वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंच गए हैं. (bbc.com)