राष्ट्रीय
एक बाइक पर छह लोग कर रहे थे हुड़दंग, पुलिस ने काटा 19 हजार का चालान
22-Jun-2023 12:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गाजियाबाद, 22 जून | बाइक पर स्टंटबाजी करने के कई वीडियो सामने आए हैं। ताजा मामले में एक बाइक पर 6 लोग सवार होकर हुड़दंग कर रहे थे। बगल से गुजर रहे किसी कार सवार ने इनका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा, तो पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 19 हजार का चालान काट दिया। मामला गाजियाबाद के लोनी थाना के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र कहा है। पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, किसी को भी लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। भविष्य में भी कोई मामला आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे