राष्ट्रीय

आंध्र में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के दौरान करंट लगने से तीन की मौत
17-Jun-2023 12:01 PM
आंध्र में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के दौरान करंट लगने से तीन की मौत

अमरावती, 16 जून| आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के दौरान करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना जिले के कुप्पम शहर में एक श्मशान घाट के पास हुई। पुलिस के अनुसार, 65 वर्षीय रानी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी और उनके रिश्तेदार उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अलग-अलग जगहों से आए थे। हालांकि, शवयात्रा जब श्मशान घाट के करीब पहुंची तो कई लोग बिजली के तारों की चपेट में आ गए और यह हादसा हो गया।


पुलिस का कहना है कि शवयात्रा में शामिल तीन लोगों ने जमीन पर पड़े बिजली के तारों को हटाने की कोशिश की थी। तभी उन्हें करंट लग गया और उनकी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान तिरुपति, मुन्नेप्पा और रविंद्रन के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट