राष्ट्रीय
नफरत की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे : सिद्दरमैया
30-May-2023 12:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेंगलुरु, 30 मई कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने सोमवार को कहा कि नफरत की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और डर का माहौल खत्म किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक के सद्भाव और धर्मनिरपेक्ष विरासत की रक्षा करने के मुद्दे पर समझौता करने का सवाल ही नहीं उठता है।
सिद्दरमैया ने कहा कि कानून हाथ में लेने और सांप्रदायिक दंगे करने वाले लोगों को कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस की नैतिक ताकत को कमजोर करने वाली ‘नैतिक पुलिसिंग’ को अनुमति नहीं दी जाएगी और नयी शिक्षा नीति के नाम पर शिक्षा क्षेत्र के साथ छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी वादा किया कि कन्नड़ कार्यकर्ताओं, किसान-मजदूर-दलित आंदोलनकारियों, साहित्यिक हस्तियों और लेखकों के खिलाफ दर्ज ‘झूठे मामले’ वापस लिए जाएंगे। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे