राष्ट्रीय

महाराष्ट्र : ठाणे में पावरलूम इकाई के मालिक से 1.13 करोड़ रुपये की ठगी
28-May-2023 1:49 PM
महाराष्ट्र : ठाणे में पावरलूम इकाई के मालिक से 1.13 करोड़ रुपये की ठगी

ठाणे, 28 मई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक पावरलूम इकाई के मालिक से कथित तौर पर 1.13 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

निजामपुरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने 2013 से 2016 के बीच आरोपियों को कपड़े की आपूर्ति की, जिसके लिए उन्हें 1,13,61,662 रुपये का भुगतान करना था। 53 वर्षीय पीड़ित भिवंडी इलाके में पावरलूम इकाई का मालिक है।

अधिकारी ने पीड़ित के शिकायत के हवाले से बताया कि वह पिछले साल पांच अप्रैल को आरोपियों के पास अपना बकाया मांगने गया, लेकिन उन लोगों ने उसे पैसे देने से मना कर दिया और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने तथा हत्या करवाने की धमकी भी दी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर संबंधित प्रावधानों के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा) 


अन्य पोस्ट