राष्ट्रीय

तिहाड़ में कैदी ने की आत्महत्या
23-May-2023 1:26 PM
तिहाड़ में कैदी ने की आत्महत्या

नयी दिल्ली, 23 मई  राष्ट्रीय राजधानी की तिहाड़ जेल में एक कैदी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कैदी की शिनाख्त जावेद के तौर पर की गई है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार शाम करीब पांच बजे जावेद ने केंद्रीय जेल संख्या 8/9 के साझा शौचालय क्षेत्र में फांसी लगा ली।

अधिकारी के मुताबिक, जावेद को चोरी के एक मामले में दोषी ठहराया गया था। यह मामला मालवीय नगर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट मामले की जांच कर रहे हैं। (भाषा)


अन्य पोस्ट