राष्ट्रीय

ऊधमसिंह नगर में एनआईए की रेड
17-May-2023 12:03 PM
ऊधमसिंह नगर में एनआईए की रेड

 देहरादून, 17 मई | देश भर में की जा रही कार्रवाई के तहत एनआईए की टीम ने बुधवार उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में भी छापेमारी की। गांव में गुरविंदर सिंह पुत्र लखविंदर सिंह के घर एनआईए की टीम टेरर फंडिंग मामले में तफ्तीश करने सुबह पांच बजे पहुंची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली, यूपी, पंजाब से राजस्थान तक देशभर में 122 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी गैंगस्टर व खालिस्तानी टेरर नेटवर्क से जुड़े लोगों पर की गई है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने ये छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना समेत दर्जन भर गैंगस्टर्स के करीबियों पर की है।


बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, एमपी में 122 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ये छापेमारी आतंक ड्रग्स के तस्करों- गैंगस्टरों से सांठगांठ के मामले में की गई है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट