राष्ट्रीय

टेरर फंडिंग केस : जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी
15-May-2023 12:36 PM
टेरर फंडिंग केस : जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

 नई दिल्ली, 15 मई | टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग में तेरह स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार तड़के शुरू हुई छापेमारी फिलहाल जारी है।


एनआईए की टीमों के साथ सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस की टीमें हैं।

सूत्रों ने कहा, यह टेरर फंडिंग का मामला है। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन कश्मीर में एजेंटों की मदद कर रहे हैं, जो युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसा रहे हैं। हम उन पर छापेमारी कर रहे हैं।

फिलहाल, एनआईए ने इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट