राष्ट्रीय
चक्रवाती तूफान 'मोचा' में बदली आंधी : आईएमडी
11-May-2023 12:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 11 मई | भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी के पास बना हवा का कम दबाव तेज होकर चक्रवाती तूफान 'मोचा' में बदल गया है। मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान बांग्लादेश में पोर्ट ब्लेयर से लगभग 510 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और कॉक्स बाजार से 1,210 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है। आईएमडी ने कहा कि 'मोचा' गुरुवार आधी रात तक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा।
तूफान के 14 मई को बांग्लादेश और म्यांमार के बीच तट को पार करने और उत्तर-पूर्वोत्तर दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है।
आईएमडी ने कहा कि तूफान उत्तर की ओर बढ़ रहा है और हवा से नमी खींच रहा है और अगले कुछ दिनों में तमिलनाडु में पारा बढ़ सकता है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे