राष्ट्रीय

मप्र : तालाब में नहाने गए दो नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत
09-May-2023 12:41 PM
मप्र : तालाब में नहाने गए दो नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत

रायसेन, 9 मई  मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के एक गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो बालकों की मौत हो गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गढ़ी गांव में सोमवार को हुई।

गैरतगंज थाना प्रभारी महेश दांडेकर ने बताया कि 11 और 12 साल के दो लड़के खेत में बने तालाब पर नहाने गए थे। देर शाम तक जब लड़के वापस नहीं लौटे तब परिवार के लोगों ने उनकी तलाश की तो तालाब के पास बच्चों के कपड़े रखे मिले।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और दोनों लड़कों के शवों को तालाब से बाहर निकाला।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद लड़कों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। (भाषा)


अन्य पोस्ट