राष्ट्रीय

केजरीवाल ने शराब घोटाले के आरोप को बताया झूठ, भाजपा ने सिसोदिया की बेल खारिज होने को लेकर पूछा सवाल
08-May-2023 4:37 PM
केजरीवाल ने शराब घोटाले के आरोप को बताया झूठ, भाजपा ने सिसोदिया की बेल खारिज होने को लेकर पूछा सवाल

नई दिल्ली, 8 मई | दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो आरोपियों - राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत की टिप्प्णी का हवाला देते हुए एक बार फिर पूरे शराब घोटोले को झूठा करार दे दिया है तो वहीं पलटवार करते हुए भाजपा इसी अदालत द्वारा मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज करते समय अदालत द्वारा की गई टिप्पणी की याद दिलाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रही है। दो आरोपियों को अदालत द्वारा जमानत मिलने की खबर को शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सुबह ट्वीट कर कहा, पूरा शराब घोटाला झूठा है। हम तो शुरू से यही कह रहे थे। अब तो अदालतें भी यही कहने लगी हैं। आप जैसी ईमानदार पार्टी को बदनाम करने के लिए भाजपा का यह हताशा भरा कदम है।


केजरीवाल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने केजरीवाल से पूछा , इसी कोर्ट ने सिसोदिया की बेल रिजेक्ट करते हुए माना है की सिसोदिया उपरोक्त आपराधिक साजिश के आ*++++++++++++++++++++++++++++र्*टेक्ट है।

खुराना ने सिसोदिया मामले में कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुए आगे दावा किया, उक्त अपराध के कमीशन में सिसोदिया की भागीदारी की बात करते हुए कोर्ट ने उनकी बेल को रिजेक्ट किया। दिल्ली के सीएम को इस बारे में भी दो शब्द बोलने चाहिए। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें यह पता है कि यहां केजरीवाल चुप रहेंगे। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट