राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस में एनआईए की 16 जगहों पर छापेमारी
04-May-2023 12:08 PM
जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस में एनआईए की 16 जगहों पर छापेमारी

 नई दिल्ली, 4 मई | जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी चल रही है। किश्तवाड़ में पांच और बारामूला में 11 जगहों पर तलाशी जारी है।


एनआईए के एक सूत्र ने कहा, आरोप है कि जेईआई चैरिटी के नाम पर इकट्ठा किए गए धन को लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों को कश्मीर में आतंकवादी हमले करने के लिए दे रही है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों ने बताया है कि एनआईए कई संदिग्ध दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।

इसी मामले को लेकर बुधवार को जम्मू-कश्मीर में भी छापेमारी की गई थी।

एनआईए ने अब तक इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट