राष्ट्रीय

जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलेंगे नवजोत सिंह सिद्धू
01-May-2023 12:27 PM
जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

(Photo:Pawan Sharma/IANS)


चंडीगढ़, 1 मई | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के विरोध में शामिल होंगे। सिद्धू ने विरोध को 'सत्याग्रह' करार देते हुए एक ट्वीट में कहा कि वह दोपहर में जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ शामिल होंगे।


डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर कुछ शीर्ष महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

दिल्ली पुलिस ने सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है। जहां पहली एफआईआर एक नाबालिग पहलवान के आरोप से संबंधित है और पोस्को अधिनियम के तहत दर्ज की गई है, वहीं दूसरी एफआईआर यौन उत्पीड़न से संबंधित है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट