राष्ट्रीय
बृज भूषण शरण सिंह पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर क्या बोले
25-Apr-2023 2:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 25 अप्रैल । दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे कुश्ती पहलवानों के आरोपों पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण सरन ने कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है.
उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो इस पर वो कुछ नहीं कह सकते हैं.
वहीं मंगलवार को पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं उन पहलवानों के आरोप बेहद गंभीर हैं
सात कुश्ती पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण सरन के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की थी. पहलवानों के आरोप हैं कि बीजेपी सांसद बृज भूषण सरन ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया जिनमें किशोरी भी शामिल है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


