राष्ट्रीय

ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत
24-Apr-2023 12:31 PM
ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

देवरिया, 24 अप्रैल | उत्तर प्रदेश के देवरिया में ट्रेन की चपेट में आने से अपनी दो छोटी बेटियों को बचाने के दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। जहां महिला ने ट्रेन की चपेट में आने से पहले अपनी दो छोटी बेटियों को बचाया, वहीं तीसरी बेटी की हादसे में जान चली गई। घटना भटनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर हुई जब खुखुंदू निवासी 35 वर्षीय सुनीता देवी अपनी तीन बेटियों गीतांजलि (12), स्नेहा (8) और परी (6) के साथ बाजार से घर लौट रही थी।


लगभग 4 बजे, जब वे रेलवे ट्रैक के किनारे घर वापस जा रहे थे, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पीछे से आ गई।

सुनीता देवी ने ऐन वक्त पर स्नेहा और परी को ट्रैक से दूर धकेल दिया, लेकिन खुद ट्रेन की चपेट में आ गईं।

गीतांजलि भी खुद को नहीं बचा पाई और ट्रेन के नीचे आ गई।

सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गीतांजलि ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

गोरखपुर के पुलिस महानिरीक्षक जे. रविंदर गौड के अनुसार, घटना के बाद स्थानीय लोग उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी।

गीतांजलि को देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दो घंटे के बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने सुनीता के पति रजनीश प्रसाद को घटना की सूचना दे दी और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट