राष्ट्रीय

अंबासमुद्रम् यातना : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आज से शुरू करेंगी जांच
17-Apr-2023 12:43 PM
अंबासमुद्रम् यातना : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आज से शुरू करेंगी जांच

चेन्नई, 17 अप्रैल | तमिलनाडु पुलिस का कहना है कि अंबासमुद्रम में हिरासत में यातना मामले की एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सोमवार को जांच शुरू करेंगी। वहीं, पीड़ितों ने एक बार फिर कहा है कि वे जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे। तमिलनाडु कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा जांच का यह दूसरा चरण होगा। पहले चरण में जांच के लिए आईएएस अधिकारी के समक्ष पीड़ित उपस्थित नहीं हुए थे। पीड़ितों ने फिर से कहा है कि वे जांच अधिकारी के सामने दूसरी बार पेश नहीं होंगे क्योंकि अंबासमुद्रम के एडिशनल डिविजनल मजिस्ट्रेट (एडीएम) मोहम्मद शब्बीर आलम पहले ही मामले की जांच कर चुके हैं और उनके समक्ष रिकॉर्ड भी प्रस्तुत किया जा चुका है।


मीडिया को संबोधित करते हुए, नेल्लई जिला कलेक्टर (डीसी) कार्तिकेयन ने कहा कि आईएएस अधिकारी अमुधा सोमवार और मंगलवार को जांच करेंगी।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब युवकों के एक समूह ने शिकायत की कि मामूली हाथापाई पर अंबासमुद्रम पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद अम्बासमुद्रम के तत्कालीन सहायक पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह सबको एक कमरे में ले गए। अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके पैर और हाथ पकड़े और बलवीर सिंह ने उनके दांत निकाल दिए।

इन आरोपों के सामने आने के बाद इलाके में एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जिसके कारण बलवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया और पुलिस अधीक्षक सरवनन को चेन्नई के पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया।

ऐसे भी आरोप लगे थे कि 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी और आईआईटी बॉम्बे से स्नातक बलवीर सिंह ने हिरासत में लिए गए दो लोगों के गुप्तांग भी मसल दिए थे।

आईएएस अधिकारी अमुधा उच्च स्तरीय जांच के लिए 10 अप्रैल को अम्बासमुब्द्रम पहुंचीं। उन्होंने वहां और उस एडीएम से मुलाकात की जिन्होंने मामले की पहले जांच की थी।

हालांकि, पीड़ितों ने यह कहते हुए आईएएस अधिकारी के सामने गवाही नहीं दी कि उन्होंने मोहम्मद शब्बीर आलम के सामने पहले ही गवाही दे दी है। अब अगर वे छुट्टी लेते हैं और जांच अधिकारी से मिलते हैं तो उनकी नौकरी चली जाएगी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट