राष्ट्रीय
पंजाब: सीमा सुरक्षा बल ने ड्रोन से अमृतसर में गिराई गई तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की
15-Apr-2023 1:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चंडीगढ़, 15 अप्रैल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब के अमृतसर में कथित रूप से पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने अमृतसर के मुल्लाकोट गांव के पास शुक्रवार देर रात तीन बजकर 21 मिनट पर ड्रोन की आवाज सुनी, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में कथित रूप से घुसा था। बीएसएफ कर्मियों ने ड्रोन पर गोलियां चलाईं।
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने बचीविंड गांव में गेहूं के एक खेत से हेरोइन के 3.20 किलोग्राम वजनी तीन पैकेट से भरा एक बैग बरामद किया।
अधिकारी ने बताया कि बैग से लोहे का एक छल्ला और एक चमकदार पट्टी भी मिली। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


