राष्ट्रीय

आंबेडकर की मूर्ति पर लगे झंडे को उखाड़ कर फेंकने एवं उसका वीडियो बनाने के आरोप में पांच गिरफ्तार
15-Apr-2023 1:42 PM
आंबेडकर की मूर्ति पर लगे झंडे को उखाड़ कर फेंकने एवं उसका वीडियो बनाने के आरोप में पांच गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 15अप्रैल नोएडा में रबूपुरा थानाक्षेत्र के रबूपुरा कस्बे में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर मूर्ति पर लगे झंडे को कथित रूप से उखाड़ कर इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नजर आ रहा है कि दुष्यंत, आकाश, सुनील, प्रशांत, आकाश ने रबूपुरा में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर लगे झंडे को उखाड़ दिया तथा वे उनपर एक विशेष जाति के होने का दावा करते हुए नारे लगा हैं।

उन्होंने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने पांचों आरोपियों को आज गिरफ्तार किया। (भाषा)


अन्य पोस्ट