राष्ट्रीय

फर्जी छापेमारी करने के आरोप में सूरत सीजीएसटी डिवीजन के अधीक्षक गिरफ्तार
08-Apr-2023 12:29 PM
फर्जी छापेमारी करने के आरोप में सूरत सीजीएसटी डिवीजन के अधीक्षक गिरफ्तार

(Credit : Raj Kumar Nandvanshi)


 सूरत, 7 अप्रैल | सूरत पुलिस ने शुक्रवार को सीजीएसटी डिवीजन के अधीक्षक राकेश शर्मा को उनके अनुबंधित ड्राइवर कैलाश और दोस्त राज के साथ पुराने बॉम्बे मार्केट इलाके में एक चनिया चोली व्यापारी की दुकान पर फर्जी जीएसटी छापा मारने के आरोप में हिरासत में लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीएसटी अधिकारी और उसके साथियों ने धीरज फैशन पर अनधिकृत छापा मारा और जीएसटी में 80 लाख रुपये के अंतर का दावा करते हुए गलत रिटर्न दिया।


फिर उन्होंने व्यापारी से 40 लाख रुपये के भुगतान की मांग की, जो अंतत: तीनों के घटनास्थल से भागने से पहले 12 लाख रुपये में तय हो गया। फर्जीवाड़े का पता चलने पर व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद राकेश शर्मा को हिरासत में ले लिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट