राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 6 अप्रैल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे ग़ुलाम नबी आज़ाद ने बुधवार को कहा है कि उनके कांग्रेस से विदा लेने का मूल कारण राहुल गांधी है. उन्होंने कहा कि देश की इस पुरानी पार्टी में रहने के लिए व्यक्ति को 'बिना रीढ़ की हड्डी के' होना चाहिए.
अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार अपनी आत्मकथा "आज़ाद" के विमोचन पर ग़ुलाम नबी आज़ाद ने साफ़ किया कि वो एक बार फिर कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से अख़बार लिखता है कि ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि केवल वह ही नहीं बल्कि कई और नेताओं के कांग्रेस छोड़ने का कारण राहुल गांधी हैं. उन्होंने कहा, "अगर आप कांग्रेस में हैं तो आप मान लें कि आपकी रीढ़ की हड्डी नहीं है और आपको ऑपरेशन की ज़रूरत है."
उन्होंने यूपीए के दूसरे कार्यकाल की बात याद करते हुए कहा कि सांसदों और विधायकों को अयोग्य करार देने से जुड़े सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश के ख़िलाफ़ सरकार संसद में एक ऑर्डिनेंस आया था, जिसे राहुल गांधी ने फाड़ दिया था, उस वक़्त प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को झुकना नहीं चाहिए था.
उन्होंने कहा कि यूपीए कैबिनेट "कमज़ोर थी" राहुल गांधी की आपत्ति के बाद भी इस मामले में आगे नहीं बढ़ी.
अख़बार लिखता है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की संभावना से ग़ुलाम नबी आज़ाद ने इनकार नहीं किया है, बल्कि उन्होंने कहा है कि राजनीति ने कोई भी ऐसा नहीं जिससे "हाथ मिलाया न जा सके".
(bbc.com/hindi)


