राष्ट्रीय

ओवैसी के सवाल पर नीतीश कुमार ने एआईएमआईएम को बताया- 'बीजेपी का एजेंट'
05-Apr-2023 12:47 PM
ओवैसी के सवाल पर नीतीश कुमार ने एआईएमआईएम को बताया- 'बीजेपी का एजेंट'

बिहार, 5 अप्रैल ।  बिहार में राम नवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ.

बीजेपी ने सरकार पर मामले को सही तरीके से न संभालने का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दंगे जानबूझकर कराए गए हैं.

रामनवमी के दौरान शोभायात्रा में बिहार के नालंदा और सासाराम में हिंसा शुरू हो गई थी. इन इलाकों में माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है.
बिहार विधानसभा में बुधवार को कार्यवाही के दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि बीजेपी विधायक जिवेश मिश्रा को मार्शलों ने उठाकर सदन से बाहर किया.

वहीं नीतीश कुमार ने कहा, "सभी अधिकारी लगे हुए हैं. हर एक घर में जाँच की जा रही है. कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा. ये सब (दंगे) जानबूझकर किया गया है..."

"बिहार शरीफ़ में जो धंधा किया है, वो सब कुछ दिन बाद पता चल जाएगा. जांच चल रही है. दो लोग हैं. एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है. वो दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं."
नीतीश कुमार ने असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बीजेपी का एजेंट बताया.

नीतीश ने कहा, "एआईएमआईएम क्या चीज़ है? वो उसी का जिनकी केंद्र में रूलिंग है, एजेंट है. ये उनके ख़ास हैं. जिन-जिन पार्टियों के बड़ी संख्या में सांसद हैं, उनकी कोई ख़बर नहीं छपती लेकिन उनकी (ओवैसी) की देखते हैं कितनी छपती है. ये सबूत है. हमसे तो मिलना चाहते थे लेकिन मैंने मना कर दिया कि न सवाल ही नहीं उठता."
 मंगलवार को असदउद्दीन ओवैसी ने बिहार में दंगों को नीतीश कुमार की सरकार की नाकामी बताया था.

सीएम नीतीश ने ये भी कहा कि बिहार में ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन अचानक ऐसा क्यों हुआ. ये योजना है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट