राष्ट्रीय

केरल का आयुर्वेदिक डॉक्टर पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार
04-Apr-2023 4:51 PM
केरल का आयुर्वेदिक डॉक्टर पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

कोच्चि, 4 अप्रैल | केरल के त्रिशूर जिले में संदिग्ध फूड पॉइजनिंग से 57 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके 26 वर्षीय आयुर्वेदिक डॉक्टर बेटे मयूरनाथ ने मंगलवार को कबूल किया कि उसने अपने पिता की हत्या की है। पुलिस ने सोमवार को मयूरनाथ को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस सबूत जुटाने के लिए मंगलवार को उसे उसके घर लेकर पहुंची।


मयूरनाथ ने स्वीकार किया कि वह अपने पिता (ससींद्रन) से परेशान था क्योंकि कुछ साल पहले उसकी मां ने आत्महत्या कर ली थी और उसने इसके लिए अपने पिता को जिम्मेदार ठहराया था।

ससींद्रन ने बाद में दूसरी शादी कर ली थी। यह घटना रविवार को उस समय हुई जब ससींद्रन नाश्ता करने के बाद अपने घर के पास एक एटीएम में प्रवेश करते समय गिर गया।

एटीएम काउंटर के पास एक कॉफी शॉप पर बैठे कुछ डॉक्टरों सहित लोगों ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।

ससींद्रन की दूसरी पत्नी गीता, मां अंबुजा और उसके घर पर मौजूद दो कर्मचारियों ने भी नाश्ते के बाद बेचैनी की शिकायत की, लेकिन जल्द ही ठीक हो गए। चूंकि मयूरनाथ ने नाश्ता नहीं किया था, इसलिए पुलिस को उन पर शक हुआ।

बाद में युवक पेट में तेज दर्द होने का हवाला देकर अस्पताल में भर्ती हो गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। जल्द ही, पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उसने स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन केमिकल मंगवाकर जहर खुद तैयार किया और नाश्ते में इसे मिला दिया। मयूरनाथ की गिरफ्तारी दर्ज करने के बाद पुलिस उसे उसके घर ले गई और दिखाया कि उसने जहर कैसे और कहां तैयार किया। (आईएएनएस


अन्य पोस्ट