राष्ट्रीय
एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर 14 राजनीतिक दलों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
24-Mar-2023 12:07 PM

(Photo: Wasim Sarvar/IANS)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 24 मार्च | विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने में जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में 14 राजनीतिक दलों ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और गिरफ्तारी पर दिशा-निर्देश मांगा। वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एम. सिंघवी ने प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। शीर्ष अदालत पांच अप्रैल को मामले की सुनवाई करने पर सहमत हुई।
राजनीतिक दलों ने गिरफ्तारी, रिमांड और जमानत पर कानून लागू करने वाली एजेंसियों और अदालतों के लिए दिशानिर्देश निर्धारित करने की मांग की।
शीर्ष अदालत को सूचित किया गया कि अधिकांश मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे