राष्ट्रीय

नयी दिल्ली, 5 मार्च सरकार दोयम दर्जे की वस्तुओं के आयात पर रोक लगाने और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एल्यूमीनियम, तांबे से बने उत्पादों और घरेलू बिजली उपकरणों के लिए अगले छह महीनों में कम-से-कम 58 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) लाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) देश में उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने की कोशिश में लगा हुआ है। इसी दिशा में यह कदम उठाने की तैयारी है।
डीपीआईआईटी में संयुक्त सचिव संजीव ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, “सन् 1987 के बाद से अब तक सिर्फ 34 क्यूसीओ लाए गए हैं। लेकिन अब हम अगले छह महीनों में 58 क्यूसीओ लेकर आएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य दोयम दर्जे की वस्तुओं का आयात रोकना है। ये अनिवार्य मानक घरेलू और विदेशी कंपनियों दोनों के लिए होंगे।”
गुणवत्ता नियंत्रण के लिए जारी होने वाले इन आदेशों के अतर्गत 315 उत्पाद मानक होंगे। इन आदेशों के अंतर्गत, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) चिह्न नहीं रखने वाले उत्पादों का उत्पादन, बिक्री-व्यापार, आयात और भंडारण नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा, “यह क्यूसीओ प्रक्रिया का पालन करने के बाद एक साल के अंदर अधिसूचित कर दिए जाएंगे।”
उन्होंने कहा कि गुणवत्ता सुनिश्चित करने से घरेलू वस्तुओं के लिए वैश्विक बाजार भी उपलब्ध हो सकेगा।
पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने एक पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
चंडीगढ़, पांच मार्च (भाषा) पंजाब के सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार किया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि बठिंडा तलवंडी साबो थाने में तैनात जगतार सिंह को एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
शिकायतकर्ता ने विभाग से संपर्क कर आरोप लगाया था कि पुलिस अधिकारी ने एक मामले में उसकी मदद करने के लिए रिश्वत के रूप में 20,000 रुपये मांगे थे।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एएसआई पहले पांच हजार रुपये ले चुका था और बाकी पैसे देने को कह रहा था।
बठिंडा रेंज की एक सतर्कता टीम ने जाल बिछाया और अधिकारी को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
एएसआई के खिलाफ बठिंडा रेंज के सतर्कता थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)