राष्ट्रीय

महाराष्ट्र: ठाणे में अवैध रेत निकासी के खिलाफ कार्रवाई, 97 लाख रुपये के उपकरण नष्ट किए
22-Jan-2023 1:07 PM
महाराष्ट्र: ठाणे में अवैध रेत निकासी के खिलाफ कार्रवाई, 97 लाख रुपये के उपकरण नष्ट किए

ठाणे, 22 जनवरी राजस्व विभाग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध रूप से रेत निकालने में इस्तेमाल किए जाने वाले 97 लाख रुपये के उपकरणों को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

जिला कलेक्ट्रेट की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि शनिवार को मुंब्रा खाड़ी, कल्हेर और कोन के बीच अवैध रेत खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान 97 लाख रुपये मूल्य के रेत खनन उपकरण नष्ट कर दिए गए जिनमें पांच नाव और दो ‘सक्शन पंप’ शामिल हैं। (भाषा)

 


अन्य पोस्ट