राष्ट्रीय

यूपी में धर्मांतरण मामले में पादरी को जमानत
22-Jan-2023 12:15 PM
यूपी में धर्मांतरण मामले में पादरी को जमानत

(File Photo: IANS)


 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 22 जनवरी | इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने धर्मातरण के मामले में प्रयागराज के एक पादरी को जमानत दे दी है। उस पर 90 हिंदुओं को जबरन ईसाई बनाने का आरोप है। कोर्ट ने कहा कि मामले में आरोपी 35 लोगों में से, छह को पहले ही जमानत मिल चुकी है, इसलिए पादरी भी जमानत पाने का हकदार है।


मामले में फतेहपुर थाने में पादरी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें 36 लोगों को नामजद किया गया था और 20 पर हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण करने का मामला दर्ज किया गया था।
 
पादरी समेत अन्य पर 90 लोगों का जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट