राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 17 जनवरी । केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के आर्थिक मंदी वाले बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किए हैं. कांग्रेस ने पूछा है कि पीएम मोदी और वित्त मंत्री देश से क्या छुपा रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, केंद्रीय मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्योग मंत्री नारायण राणे ने पुणे में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान आशंका ज़ाहिर की थी कि अगर भारत में मंदी आती है तो वो जून के बाद आएगी, लेकिन केंद्र सरकार इसे टालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि विकसित देश पहले ही अर्थव्यवस्था में सुस्ती के दौर से गुज़र रहे हैं.
जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने छह महीने बाद भारत में मंदी की आशंका ज़ाहिर की है. उन्होंने पुणे में जी-20 के एक कार्यक्रम में ये बयान दिया है. पीएम और वित्त मंत्री देश से क्या छुपा रहे हैं?"
जी-20 से जुड़े एक कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राणे ने कहा, "मैं कैबिनेट मंत्री हूं, इसलिए कुछ जानकारी हमारे पास होती है और जो भी पीएम मोदी ने हमें सुझाव दिए हैं, उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि बड़े देशों में आर्थिक मंदी है. ये हक़ीकत है."
"भारत पर आर्थिक मंदी, जो जून के बाद आ सकती है, का असर न हो...इसके लिए मोदीजी और केंद्र हर छोटी से छोटी कोशिश कर रहे हैं." (bbc.com/hindi)