राष्ट्रीय

दिल्ली में आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीएम का रोड शो
16-Jan-2023 12:37 PM
दिल्ली में आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीएम का रोड शो

(Photo:IANS/PIB)


नई दिल्ली, 16 जनवरी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले पटेल चौक से बैठक स्थल एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो करेंगे। बैठक मंगलवार शाम 4 बजे तक समाप्त हो जाएगी। भाजपा की यह इस साल की पहली बड़ी बैठक है।


बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल के विस्तार का समर्थन करने और विधानसभा और आम चुनावों के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि कार्यकारिणी में देश के सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

तावड़े ने रविवार को कहा, बैठक में राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

पार्टी द्वारा जारी बयान में उल्लेखित राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

कार्यकारिणी से पहले यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राज्य इकाई के अध्यक्षों और विभिन्न संगठन सचिवों की बैठक भी होगी। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट