राष्ट्रीय

लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल को 10 साल कैद की सजा
11-Jan-2023 4:35 PM
लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल को 10 साल कैद की सजा

कोच्चि, 11 जनवरी | लक्षद्वीप की एक अदालत ने बुधवार को लक्षद्वीप से राकांपा (एनसीपी) के लोकसभा सदस्य मोहम्मद फैजल को हत्या के प्रयास के मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई है। आरोपी फैजल के साथ उसके दो भाइयों और एक अन्य व्यक्ति को भी इसी मामले में जेल भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला 2009 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हाथापाई से संबंधित है। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता मोहम्मद सालेह पर जन समूह ने क्रूरता से हमला किया गया था।


हमले में सालेह गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें कोच्चि के एक निजी अस्पताल में एयरलिफ्ट करना पड़ा था। रिपोर्ट के अनुसार, सांसद मोहम्मद फैजल जल्द ही केरल हाईकोर्ट का रुख करेंगे। अगर कोर्ट ने फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया तो उनका राजनीति भविष्य खतरे में पड़ सकता है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट