राष्ट्रीय

ट्विटर : 'होम' और 'लेटेस्ट' टैब को 'फॉर यू' और 'फॉलो' टैब से बदला जाएगा
11-Jan-2023 12:26 PM
ट्विटर : 'होम' और 'लेटेस्ट' टैब को 'फॉर यू' और 'फॉलो' टैब से बदला जाएगा

(File Photo: IANS)


सैन फ्रांसिस्को, 11 जनवरी | ट्विटर ने घोषणा की है कि बुधवार से आईओएस पर 'होम' और 'लेटेस्ट' टैब को 'फॉर यू' और 'फॉलो' टैब से बदल दिया जाएगा। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने एट द रेट ट्विटर सपोर्ट खाते से ट्वीट किया, "उन ट्वीट्स को देखें जिन्हें आप देखना चाहते हैं, आईओएस पर आज से, 'आपके लिए' अनुशंसित ट्वीट्स या उन खातों से ट्वीट्स देखने के लिए टैब के बीच स्वाइप करें, जिन्हें आप फॉलो कर रहे हैं।


कई यूजर्स ने प्लेटफॉर्म की घोषणा पर अपने विचार व्यक्त किए। कुछ ने कहा कि ये बकवास है, कुछ ने कहा ये कूल है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट