राष्ट्रीय

वरुण गांधी ने चीनी मिल मालिकों को क्यों दी चेतावनी
09-Jan-2023 2:04 PM
वरुण गांधी ने चीनी मिल मालिकों को क्यों दी चेतावनी

नई दिल्ली, 9 जनवरी । बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने चीनी मिल के मालिकों को कहा है कि वे किसानों का बकाया लौटाए नहीं तो विरोध प्रदर्शन झेलने के लिए तैयार रहें.

अपने लोकसभा क्षेत्र पिलीभीत के अंदर आने वाले अर्सियाबोज गांव में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर चीनी मिलों ने किसानों को जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान शुरू नहीं किया तो गन्ना उत्पादक उनके दरवाज़े पर धरना देंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने इस दौरान ख़ासतौर पर दो चीनी मिलों का नाम लिया. वरुण गांधी पिछले काफ़ी समय से बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ बयान देते आ रहे हैं.

वरुण गांधी ने देश में बेरोज़गारी का भी मुद्दा उठाया.

उन्होंने कहा, "एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं, सरकार को इन पदों पर भर्ती करनी चाहिए. हम मदद के लिए तैयार हैं."

वरुण गांधी ने ये भी कहा कि उन्हें पुलिसिया अत्याचार से जुड़ी भी कई शिकायतें मिल रही हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट