राष्ट्रीय
लखनऊ चिड़ियाघर में बीमार बाघिन की मौत
09-Jan-2023 11:57 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनऊ, 9 जनवरी | लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में करीब 19 साल की उम्र की बाघिन काजरी की तबीयत खराब होने से मौत हो गई। बाघिन कुछ समय से अस्वस्थ थी। काजरी मई 2019 से पीलीभीत टाइगर रिजर्व से स्थानांतरित होने के बाद से शहर के चिड़ियाघर में थी। चह सबसे उम्रदराज थी।
उम्र बढ़ने के कारण बाघिन आंशिक रूप से देखने की क्षमता और दांतों की तीक्ष्णता खो चुकी थी।
इसलिए उसे चिडिय़ाघर के पशु चिकित्सालय में निगरानी में रखा गया था।
चिड़ियाघर के सहायक निदेशक और मुख्य पशु चिकित्सक उत्कर्ष शुक्ला ने कहा, "इसकी मृत्यु के बाद चिड़ियाघर में नौ बाघ बचे हैं। चूंकि कजरी की मृत्यु रविवार शाम हुई, इसलिए उसके शरीर का पोस्टमॉर्टम सोमवार को किया जाएगाद्ध इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।" (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


