राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 5 जनवरी । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' नौ राज्यों से होते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है. और इस क्षेत्र की प्रमुख राजनीतिक दल आरएलडी ने कांग्रेस का समर्थन किया है.
जनसत्ता में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्लाह भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के शीर्ष नेतृत्व ने कांग्रेस नेता का स्वागत किया है. रालोद के नेता इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं लेकिन जयंत चौधरी इस यात्रा में शामिल नहीं हो रहे हैं. इसकी वजह उनका देश से बाहर होना बताई जा रही है.
रालोद के वरिष्ठ नेता ने कहा है, "हम इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देख रहे हैं. हम इसे केवल कांग्रेस और राहुल जी की देश को एक करने की पहल के रूप में देख रहे हैं. हम एक ही विचारधारा का पालन करते हैं और हमारी पार्टी भी समाज में एकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम करती रही है."
कांग्रेस की यूपी सोशल मीडिया सेल प्रभारी पंखुड़ी पाठक ने कहा, "राज्य में मुख्य विपक्षी दलों के प्रमुख यात्रा में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन अखिलेश यादव, मायावती जी और जयंत चौधरी सहित सभी ने इस कदम की सराहना की है. और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हमारे साथ आने की खुली छूट दे दी है…विपक्षी नेता बाद में हमारे साथ आ सकते हैं, कोई नहीं जानता." (bbc.com/hindi)


