राष्ट्रीय
कर्नाटकमें स्कूली छात्रों से भरी बस पलटी, 18 घायल
02-Jan-2023 3:28 PM
(IANS Infographics)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उडुपी, (कर्नाटक) 2 जनवरी | कर्नाटक के उडुपी जिले के करकला शहर के पास नल्लुरु गांव में एक निजी बस सोमवार को पलट गई, जिसमें 15 छात्र और तीन शिक्षक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, विजयनगर जिले के कोट्टूर में बसवेश्वरा हाई स्कूल के छात्र टूर के लिए बस में यात्रा कर रहे थे। 15 घायलों में दो छात्रों की हालत गंभीर है। तीन शिक्षकों को भी गंभीर चोटें आई हैं।
बस धर्मस्थल-करकला राज्य राजमार्ग पर पलट गई थी। यात्रा का आयोजन एक निजी बस में किया गया था।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बस के पलटने की असल वजह क्या है। करकला ग्रामीण पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बारे में अभी और जानकारी सामने आनी बाकी है। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


