राष्ट्रीय

वेस्ट बैंक में इजरायली सेटलमेंट्स को और मजबूत करने के नेतन्याहू के बयान को फिलिस्तीन ने किया खारिज
29-Dec-2022 12:08 PM
वेस्ट बैंक में इजरायली सेटलमेंट्स को और मजबूत करने के नेतन्याहू के बयान को फिलिस्तीन ने किया खारिज

 रामल्लाह, 29 दिसंबर | फिलिस्तीनी अधिकारियों ने वेस्ट बैंक में इजरायली सेटेलमेंट्स को और मजबूत करने के इजरायल के बयान को खारिज कर दिया है। घोषणा अंतर्राष्ट्रीय वैधता के सभी प्रस्तावों के विपरीत है, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जारी संकल्प संख्या 2334 का, एक प्रेस विज्ञप्ति में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति पद के प्रवक्ता नबील अबू रुदीनेह ने कहा।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2016 के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2334, जो पूर्वी यरुशलम सहित कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायली बस्तियों से संबंधित है, इजरायल से तत्काल और सभी गतिविधियों को पूरी तरह से बंद करने की मांग करता है।

बुधवार को, इजरायल के होने वाले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार इजरायल की भूमि के सभी हिस्सों -- गलील, नेगेव, गोलन और वेस्ट बैंक में सेटलमेंट को मजबूत करने के लिए काम करेगी।

नेतन्याहू के बयान से इस क्षेत्र में और तनाव बढ़ने के आसार हैं, अबू रुदीनेह ने कहा।

इजराइल ने 1967 में वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था और तब से उस पर बस्तियां स्थापित कर रहा है, इस कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन और इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष का एक प्रमुख स्रोत माना जाता है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट