राष्ट्रीय
मांडविया पर जयराम रमेश का वार
24-Dec-2022 12:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 24 दिसंबर । मांडविया की इस अपील पर सीनियर कांग्रेस नेता रमेश ने कहा था कि बीजेपी की ओर से लगातार यात्रा को नाकाम करने की कोशिशों के बावजूद उन्हें जनता का ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है.
जयराम ने कहा, ''मैंने कई ग्रामीणों से बात की. पता चला कि जो लोग यहां से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे उनके घरों की बिजली काट दी गई.''
उन्होंने कहा कि 'यात्रा में शामिल हर व्यक्ति का टीकाकरण हुआ है. हर यात्री को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगाई जा चुकी है. यात्रा में शामिल कुछ लोग बूस्टर डोज भी ले चुके हैं.'
जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ''भारत जोड़ो यात्रा के 108वें दिन हम दिल्ली पहुंच रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से वहां हलचल और बेचैनी बढ़ी हुई है, लेकिन, राहुल गांधी की यह बात याद रहनी चाहिए - कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती.'' (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


