राष्ट्रीय
बेलगावी, 19 दिसंबर । महाराष्ट्र से सीमा विवाद के बीच कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र बेलगावी शहर में सोमवार से शुरू हुआ. दस दिनों तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र के लिए बेलगावी शहर में सुरक्षा व्यवस्था के सख़्त इंतज़ाम किए गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र से सीमा विवाद और विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पूरा शहर छावनी जैसा लगने लगा है.
बेलगावी स्थित विधानसभा की इमारत जिसे 'सुवर्ण विधान सौधा' भी कहते हैं, में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. शहर में कानून और व्यवस्था की देखरेख के लिए लगभग 5000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें छह एसपी, 11 एडिश्नल एसपी, 43 डिप्टी एसपी, 95 इंस्पेक्टर और 241 सब-इंस्पेक्टरों की तैनाती शामिल है.
शहर के वैक्सीन डिपो ग्राउंड में भी बड़ी संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया गया है जहां 'मध्यवर्ती महाराष्ट्र एकीकरण समिति' बेलगावी को महाराष्ट्र में विलय करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रही है.
महाराष्ट्र के कुछ नेताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की इच्छा जाहिर की थी जिनमें महाराष्ट्र के सांसद धैर्यशील माने ने बेलगावी के ज़िला प्रशासन से इसकी अनुमति मांगी थी लेकिन ज़िला प्रशासन ने उनके आने पर ये कहते हुए पाबंदी लगा दी है कि उनके आने से कानून और व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है.
मध्यवर्ती महाराष्ट्र एकीकरण समिति के अलावा बेलगावी में किसान संगठन भी अपनी मांगे मंगवाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा का चुनाव चार महीनों के भीतर होना है और मौजूदा विधानसभा का ये आख़िरी सत्र है. (bbc.com/hindi)