राष्ट्रीय

(Photo:Suman Chattopadhyay/IANS)
ब्यूनस आयर्स, 19 दिसंबर | अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज ने कतर में 2022 विश्व कप जीतने के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने रविवार को ट्विटर पर कहा, खिलाड़ियों और तकनीकी टीम को धन्यवाद। वे इस बात के उदाहरण हैं कि हमें हार नहीं माननी चाहिए, हमारे पास महान लोग और एक अच्छा भविष्य है।
दूसरे संदेश में फर्नांडीज ने लिखा, हमेशा साथ, हमेशा एकजुट। हम विश्व विजेता हैं। इसके अलावा और कोई शब्द नहीं है।
इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी थी जिसमें स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी अपने साथियों से घिरे कतर में वर्ल्ड कप उठाते नजर आ रहे हैं।
फ्रांस के खिलाफ रोमांचक फाइनल में अर्जेंटीना ने पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बनाई लेकिन दूसरे हाफ में दो मिनट में दो गोल गंवा दिए। मेसी ने अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में गोल किया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने बाद में पेनल्टी किक से स्कोर बराबर कर दिया। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया। (आईएएनएस)|