राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में सड़कें चौड़ी हो रही हैं, दुकानें टूट रही हैं और लोग रो रहे हैं
15-Dec-2022 1:38 PM
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में सड़कें चौड़ी हो रही हैं, दुकानें टूट रही हैं और लोग रो रहे हैं

अयोध्या, 15 दिसंबर । अयोध्या में इन दिनों राम जन्म भूमि को जाने वाली तीन सड़कों (राम पथ, जन्म भूमि पथ और भक्ति पथ) को चौड़ा करने का काम चल रहा है. लेकिन कुछ अयोध्या वासी दुकानों को तोड़ने और सरकार के इन सड़कों के इर्द गिर्द हो रहे ज़मीन अधिग्रहण की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.

कुछ ऐसे भी हैं जो कहते हैं कि उन्होंने राम मंदिर के लिए कारसेवकों की देखभाल की, लेकिन आज उन्हें अपनी रोज़ी-रोटी छिनती हुई नज़र आ रही है. वो सरकार से मिल रहे मुआवज़े को कम बता रहे हैं और कुछ कहते हैं कि जो नई दुकाने उन्हें मिल रही हैं, वो मंदिर परिसर से दूर हैं और वहां उन्हें नए सिरे से व्यापार करना पड़ेगा.

अयोध्या के ये दुकानदार कहते हैं कि वो विकास विरोधी नहीं हैं, लेकिन उन्हें अपनी दुकाने और अपने घर टूटते देख ऐसा लगता है कि उनकी ज़िंदगियां उजड़ सी गई हैं.

प्रशासन का कहना है कि सड़कों के लिए अधिग्रहण का काम नियमों के अनुसार हो रहा है, लोगों की सहमति से हो रहा है, और उसके लिए उचित मुआवज़ा मिल रहा है.

प्रशासन कहता है कि वो दुकानदार और मकानमालिकों के प्रति संवेदनशील है, लेकिन जब कभी विकास होता है और सृजन होता है तो लोगों को थोड़ी पीड़ा ज़रूर होती है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट