राष्ट्रीय

पॉक्सो के 25 फीसद मामलों में रोमांटिक रिश्ते: यूनिसेफ़
12-Dec-2022 4:30 PM
पॉक्सो के 25 फीसद मामलों में रोमांटिक रिश्ते: यूनिसेफ़

photo twitter


नई दिल्ली, 12 दिसंबर । यूनिसेफ़ इंडिया ने बच्चों के यौन शोषण से जुड़े मामलों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल, असम और महाराष्ट्र में पॉक्सो एक्ट का हर चार में से एक मामला रोमांटिक केस या प्रेम संबंध से जुड़ा होता है जिसमें पीड़ित को आरोपी के साथ सहमति से संबंध होता है.

जनसत्ता अख़बार में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, इस रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि इन रोमांटिक केस से संबंधित मामलों में से आधों में पीड़िता की उम्र 16 से 18 साल के बीच होती है.

इस अध्ययन में शोधार्थियों ने साल 2016 से 2020 के बीच असम, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज 7064 फैसलों को जांचा और परखा.

इस दौरान पाया गया कि क़रीब 1715 मामलों में कोर्ट के दस्तावेजों के अध्ययन से पता चलता है कि शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच में सहमति से बने संबंध थे.

इस अध्ययन में यह बात भी पता चली है कि 1508 मामलों में पीड़ित लड़की ने मामले की जांच के दौरान या फिर सबूत जुटाने के दौरान या दोनों में ही कबूल किया था कि आरोपी के साथ उसके प्रेम संबंध थे.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट